
खबर उत्तराखंड के हल्द्वानी से है जहां एक युवक ने युवती के अश्लील वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर उसकी शादी तुड़वा दी है।जिसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ हल्द्वानी के मुकदमा दर्ज कराया है।जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि 6 जून को उसकी शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियों पूरी हो गई थी। शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। युवती ने बताया कि उसका पहले एक मित्र था जिसके पास उसकी अश्लीव फोटो और वीडियो थी। युवती ने बताया कि 20 मई को युवक ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो शादी से पहले ही उसके देवर को भेज दिए थे। युवक यही नहीं रुका उसने फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मेरी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए। ओर ये वीडियो मेरे होने वाले पति ने देख लिए जिसके बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती का कहना हे कि वो इससे पहले भी उसके खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज करा चुकी है लेकिन पुलिस ने उसे माफी मंगवाकर ओर चेतावनी देकर छोड़ दिया।
कुछ टाइम के लिए युवक ने युवती का पीछा छोड़ दिया जिसके बाद परिवार वाली ने युवती की शादी तय कर दी ओर शादी की पूरी तैयारियों भी हो चुकी थी यहां तक कि कार्ड भी बंट गए थे। लेकिन युवक ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए जिसके कारण उसकी शादी टूट गई। जिसके बाद युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ शक्ति कार्यवाही की मांग करी है।
पुलिस ने भी आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। ओर आगे की जांच की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ये समाज में एक उदाहरण बन सक