रुद्रप्रयाग: 13 साल की कामाक्षी रावत परसों शाम से गायब है, पोस्ट को शेयर कर ढूंढने में परिवार की मदद करें

0
13 year old Kamakshi Rawat of Rudraprayag missing since day before yesterday evening
13 year old Kamakshi Rawat of Rudraprayag missing since day before yesterday evening (Image Source: Social Media)

 

अगर घर से अचानक कोई सदस्य बिना बताए लापता हो जाए तो परिवार वालों पर क्या बीतती है ये वही समझ सकते हैं। एसी खबर रुद्रप्रयाग जिले के सुमेरपुर तिलणी से आ रही हैं जहाँ 13 साल की कामाक्षी रावत अचानक घर से गायब हो गई हैं। और परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है बताया जा रहा है की 9 जुलाई के शाम 4 बजे से कामाक्षी रावत लापता है। परिवार वालों ने रुद्रप्रयाग थाने में भी पुलिस की गुमशुदगी की रिपोर्ट कर दी है पुलिस भी अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास कर रही है। आपसे भी निवेदन है आप उस जानकारी को जुड़ा से जुड़ा शेयर करे जिससे इस बच्ची को ढूंढने में आसानी हो।

नाम: कामाक्षी रावत, रंग गोरा, शरीर से पतली, सफेद t-shirt और हाफ नेकर पहने आंखों में गोल चश्मा लगाए और पैरों में चप्पल पहने है। कामाक्षी के कहीं भी दिखाई देने पर या उसके बारे में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर परिजनों से इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें- 9639642595, 9411555058

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here