दोस्तों कोरोना उत्तराखंड राज्य में लगातार हावी हो रहा है राज्य में बीते शनिवार को सभी कोरोना रिकॉर्डों का काया पलट हो गया जी हां दोस्तों बीते शनिवार यानी 8 अगस्त को उत्तराखंड में 1दिन में 501 कोरोना मामलों की पुष्टि की गई। जो कि अब तक का उत्तराखंड में एक दिन में आये सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या है। इसके साथ ही कोरोना महामारी ने उत्तराखंड राज्य में 9 हज़ार का आंकड़ा भी पार कर लिया। बता दें अब कोरोना के उत्तराखंड में कुल मामले 9402 हो चुके हैं। यह संख्या बीते दिनों में ही तेज गति से बढ़ी है। इसके साथ ही बीते शनिवार को 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई जबकि देहरादून व उत्तरकाशी के 10 सेना के जवानों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कोरोना को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। ये 10 जवान बागेश्वर जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद इनको आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ पता लगाया जा रहा है कि इन फौजियों की चपेट में और कौन कौन लोग आये हैं। इसके साथ उत्तराखंड में सरकार ने लोगों पर कड़ी पाबंदियां लगा दी हैं। बिना मास्क पहने लोगों पर 200 रुपए का जुर्माना और फिरसे मास्क के बिना पकड़े जाने वाले लोगों पर 500 का जुर्माना वसूला जाएगा वहीं इसके साथ साथ सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा सरकार ने यह भी आदेश दिये हैं।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par