बीती रात नैनीताल जनपद स्तिथ हल्द्वानी शहर में मूसलाधार बारिश ने लोगों की नींद उड़ा दी औऱ जन जीवन को पूरी तरह प्रभावित किया। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से न जाने कितने लोगों के घर तबाह हो गए। औऱ न जाने कितने लोग बेघर हो गए और न जाने कितने लोगों की मृत्यु हो गयी। खैर जो भी हो पहाड़ों में बारिश लोगों के लिए अब बड़ी समस्या शाबित हो रही है।
लगातार बारिश से छोटे गधेरे, नदी नाले, पानी से लबालब हैं। तअब आपको हल्द्वानी से एक अजीबोगरीब सामने आ रही है जहां नकायल गांव में नदी का नाम तो सूखी नदी है लेकिन इसमें पानी का स्तर बेहद ही डरावना है। हल्द्वानी के गौलापार इलाके में नकायल गांव के बीच पड़ने वाली सूखी नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से गांव वालों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो चुकी है। न नौकरी पेशे वाले गांव से बाहर शहर की ओर जा पा रहे हैं न बीमार बच्चों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। सभी लोग बस नदी के जलस्तर कम होने का इंतज़ार कर रहें हैं।
ग्रामीणों की मांग थी कि इस सूखी नदी पर पुल बनाया जाय लेकिन प्रसाशन गांव वालों की ओर शायद ध्यान नहीं दे रहा है। इस क्षेत्र में अगले 24 घण्टों के लिये बारिश का अलर्ट घोषित कर दिया है जिसके बाद लोग और भी ज्यादा डर गए हैं। बस सोच रहे हैं कि कब बारिश थमेगी और कब फिरसे परेशानियों का दौर खत्म होगा।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par