आजकल का एक कड़वा सच मानवता को शर्मशार करने वाला है। सच यह कि भले ही किसी की जान चली जाय लेकिन वहां उपस्तिथ तमाशा देखने वाले उसकी जान बचाने की कोशिश भले ही करें परन्तु पहले उस घटना को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करेंगे या फिर वहां तमाशा देखते हुए नज़र आएंगे। मतलब मानवता नाम की आज के समय में कोई चीज़ ही नहीं है। पता नहीं आज कल के मॉडर्न युग ने लोगों की आंखों में कौन सी पट्टी बांध दी है। ऐसी खबर उत्तराखंड के नैनीताल की है जहां एक युवक ने डिप्रेशन के चलते खुद्खुशी की आड़ में रामनगर स्तिथ कोसी नदी में छलांग लगा दी और धीरे धीरे डूबने लगा। लेकिन वहां खड़े लोगों ने इसकी मदद करने के बजाय इसकी वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड की व जमकर तमाशा देखने लगे लेकिन इसी समय मशीहा बनकर आया एक 12 साल का लड़का इस बड़े लड़के को बचाने में कामयाब हो गया यह लड़का पुल से नीचे नदी से इस युवक को किनारे तक बचा ले आया। आगे पढिये पूरा मामला।
दरहशल 22 साल के एक युवक ने दैनिक जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये कोसी बाईपास से कोसी नदी में 40 फ़ीट नीचे गहराई पर छलांग लगा दी और पानी के भंवर में घिरने लगा इसकी जान चली ही जाती अगर कक्षा 8 में पढ़ने वाला सनी इसके लिए मसीहा बनकर न आता। सनी ने बिना अपनी जान की परवाह किये बिना इस युवक की जान बचाने की सोची और इस कार्य में उसने कामयाबी भी हासिल कर की। जान बचाने की इस घटना में सन्नी को 15 मिनट का समय लगा जिसमें इनके पड़ोसी दीपक कश्यप ने भी साथ दिया बता दें कि इस पूरी वारदात में कई क्षण ऐसे भी आये जिसमें सन्नी भी पानी में डूबने लगा लेकिन सन्नी ने अपने साहस का अदम्य परिचय देते हुए इस 22 साल के युवा की जान बचा ली। और वहां उपस्थित तमाम तमाशबीनों के मुह में खोई हई मानवता का तमाचा मार दिया इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से इस युवा को अस्पताल पहुंचाया गया बता दें इस घटना के बाद सभी जगह सन्नी की जमकर सराहना की जा रही है।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par