क्रिस हेम्सवर्थ अका थॉर ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा

0
Chris Hemsworth revealed the reason behind naming his daughter India

आज पूरी दुनिया ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ अका थॉर (thor) को जानती है। हेम्सवर्थ को साल 2011 में एवेंजर्स फ़िल्म के बाद काफी प्रशंसा मिली। इन वर्षों में, क्रिस हेम्सवर्थ कई लोगों के पसंदीदा बन गए हैं। पिछले साल वह एवेंजर्स: एंडगेम में थे, जिसमें वह थॉर के किरदार में देखे गए। इस फ़िल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसके बाद उन्होंने डिजिटल फ़िल्म एक्सट्रैक्शन में काम किया जो नेटफ्लिक्स पर अप्रैल में रिलीज हुई और काफी हिट हुई।

आपको बता दें, इस फिल्म को भारत में बड़े पैमाने पर शूट किया गया था। एक्सट्रैक्शन में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में थे। लेकिन यह भारत के साथ क्रिस हेम्सवर्थ का एकमात्र संबंध नहीं है। उनकी बेटी का नाम भी इंडिया (India) है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा। हेम्सवर्थ ने कहा कि “मेरी पत्नी ने भारत में बहुत समय बिताया है और उसी ने ही उसका नाम इंडिया रखा। मुझे भी भारत के लोगों को अलग अलग जगहों से बहुत प्यार है।”

यह भी पढ़े: न्यूज़ीलैंड में भी जल्द ही शुरू होने वाला है अंतरास्ट्रीय क्रिकेट, यह 4 देश न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए जो गए हैं राजी

उन्होंने यह भी कहा कि “भारत में एक्सट्रैक्शन की शूटिंग करना लावाजब था। हर दिन सड़कों पर हजारों शूटिंग देखने आते थे। मैंने कभी भी सेट पर ऐसा अनुभव नहीं किया था। यह डराने वाला जरूर था लेकिन बहुत रोमांचक भी था। जब डायरेक्टर सीन एक शॉट खत्म होने के बाद ‘कट’ कहते थे तो लोग हमें चीयर करने के लिए बहुत शोर मचाते थे। हमें स्टेडियम में रॉक स्टार की तरह महसूस होता था। लोग इतने सकारात्मक है कि मैं उनका बहुत आदर करने लगा हूँ।”

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भविष्य में कभी किसी भारतीय फिल्म में काम करना चाहते हैं। जवाब देते हुए हेम्सवर्थ ने कहा कि “मैं उस बारे में सोच ही रहा था … तो शायद हां।”

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here