कोविड केअर सेंटर से भागा एक युवक, कुछ घंटों बाद म्यूनिसिपल कॉउन्सिल की बिल्डिंग के सामने मिला उसका शव

0
Man escapes covid19 facility found dead in road after few hours

10 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के अमलनेर में एक कोविद -19 सेंटर से 32 वर्षीय युवक फरार हुआ। फिर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि “फरार होने के कुछ घंटों बाद एक व्यक्ति सड़क पर मृत पाया गया। वह वहीं आदमी था जो कोविड सेंटर से भागा था। वह व्यक्ति उत्तर महाराष्ट्र जिले के वावडे गांव का निवासी था। उसे सोमवार को सुबह अमलनेर तहसील में कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया था।”

यह भी पढ़े: क्रिस हेम्सवर्थ अका थॉर ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा

एक अधिकारी ने कहा कि “डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, वह व्यक्ति सोमवार को लापता हो गया था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस कोविड-19 सेंटर में काफी भीड़ थी। उस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आयी थी। उसके बाद सोमवार की शाम उस व्यक्ति का शव अमलनेर म्यूनिसिपल कॉउन्सिल की बिल्डिंग के सामने पाया गया। दरअसल कोविड सेंटर में कुल 20 बेड थे लेकिन वहां उन्होंने 40 लोगों को रख रखा था। मरीज के अस्पताल छोड़कर भागने का कारण यही बताया जा रहा है।”

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here