आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में ऐसे ऐसे उपकरणों का अविष्कार होता जा रहा है जो समय के लिहाज़ से सुविधाजनक तो होते हैं लेकिन सुरक्षा के लिहाजे से हम इंसानों के लिये घातक। यह बात सच है कि इन उपकरणों से दुर्गघटनाओ की खबरें कम सुनने को मिलती है लेकिन जब भी कोई दुर्गघटना होती है तो उसका परिणाम घातक होता है और जान माल की हानि हो जाती है। जी हां दोस्तों दैनिक जीवन में हमारे लिये उपयोगी गैस से भरा सिलिंडर भी कुछ इसी प्रकार का उदाहरण है जो घर में रखी किसी विस्फोटक सामग्री से कम नही। जरा सी असावधानी बड़ी दुर्गघटना का कारण बन सकती है। इसलिये गैस रिसाव को बिकुल भी हल्के में न लें।
अब आपको सिलैण्डर से गैस रिसाव के बाद हई बड़ी दुर्गघटना की खबर से रूबरू करवाते हैं। जो उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के गाज़ा उप तहसील में घटित हुई बता दें यहां सिलिंडर ब्लास्ट होने से घर में आग लग गयी और 6 लोगों की जान पर बन आयी। ये 6 के 6 लोग आग की लपटों में बुरी तरह झुलस गए। आग की लपटों में झुलसे इन 6 लोगों में 4 बच्चे व 2 उनके माता पिता हैं। जिनमें 3 बच्चों की गम्भीर हालत बतायी जा रही है।वहीं पिता भी बुरी तरह झुलस गए हैं। लेकिन इन चारों को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। जहां इन चारों का इलाज जारी है जबकि एक बेटी और माँ का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बता दें यह सारी घटना टिहरी के चाका पोखरी स्तिथ बवाना गांव में हुआ जहां सिलैण्डर से गैस रिसाव से घर में आग लग गयी। आग की लपटों में घर के सभी लोग बुरी तरह फंस गए। और देखते ही देखते सभी लोग आग की लपटों में घिर गई चीख चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों में एम्बुलेंस को बुलाया जिसके बाद इनका रेस्क्यू कर इनको बैराड़ी अस्पताल में भेज दिया गया जहां पिता सहित तीन बच्चों की हालत गम्भीर थी जिनको हायर सेंटर देहरादून भेज दिया गया। बता दें उत्तराखंड से सिलैण्डर ब्लास्ट की यह पहली खबर नहीं है बल्कि बहुत सारी ऐसी ही घटनाएं पहले भI सामने आ चुकी हैं। इसलिए मित्रों सावधानी बरतें तथा गैस रिसाव को हल्के में न ले बाकी आप नतीजे देख ही सकते है।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par