आपने यूँ तो इश्क़ के अजीबोगरीब किस्से सुने होंगे। कुछ किस्से ऐसे होते हैं जो लोगों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। और इनकी दुनिया भर में खूब सराहना की जाती अब आपको ऐसा ही एक किस्सा बताते हैं जिसको पढ़कर आप भी बोलेंगे वाह ऐसा भी कुछ होता है।
दरहशल कोरोना ने आजकल लोगों के नाक में दम किया हुआ है लेकिन इस कोरोना काल में ऐसी घटनाएं भी सामने आई जिससे लोगों के मुख में मुस्कान के लहर दौड़ पड़ी ऐसी ही खबर भारत के कर्नाटक राज्य से जहां एक व्यापारी ने अपने लिए एक नया घर खरीदा और ग्रह प्रवेश में अपनी पत्नी का सिलिकॉन पुतला बनवाकर घर में प्रवेश लिया अब आप सोच रहे होंगे कि भला इस पुतले बनाने का क्या कारण तो आपको अब पूरी घटना से रूबरू करवा देते है।
सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही कर्नाटक के कोप्पल में रहने श्रीनिवास की पत्नी माधवी की सड़क हादसे में कार टक्कर में मौत हो गयी थी। लेकिन मृत्यु से पहले माधवी ने एक सपना देखा था जो अब जाकर पूरा हुआ है। माधवी का सपना था कि एक नया घर लिया जाय लेकिन नया घर खरीदने से पहले ही माधवी चल बसी लेकिन अब जब नया घर खरीद लिया गया तो श्रीनिवास ने अपनी पत्नी की याद में पत्नी का एक सिलिकॉन पुतला बनाकर घर में ग्रह प्रवेश किया।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, मामले 10 हजार के पार
बता दें श्रीनिवास ने बताया कि इस मूर्ति को बनवाने में 1 साल का समय लगा और इस मूर्ति को बनवाने में सिलिकॉन का इस्तेमाल किया गया है। पहले श्रीनिवास ने सोचा कि मोम्म की मूर्ति बनाई जाय लेकिन इसके बाद मूर्ति बनाने वाले ने सलाह दी कि यहां गर्मी अधिक है जिसके कारण मूर्ति पिघलने का खतरा हो सकता है तब श्रीनिवास ने सिलिकॉन की मूर्ति बनाई और जब ग्रह प्रवेश हुआ तो उनको अपनी मृत पत्नी की याद आ गयी और वे भावुक हो गए।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par