उत्तराखंडी लोक गायक साहब सिंह रमोला कोरोना पॉजिटिव…

उत्तराखंड में आए दिन बढ़ते कोरोना के केस जिस तरह सामने आ रहे हैं I उस से हम सब वाकिफ है I जिसके चलते एक बेहद दुखी करने वाला समाचार सामने आया है

0
Uttarakhandi folk singer Sahab Singh Ramola found Corona Positive

उत्तराखंड में आए दिन बढ़ते कोरोना के केस जिस तरह सामने आ रहे हैं I उस से हम सब वाकिफ है I जिसके चलते एक बेहद दुखी करने वाला समाचार सामने आया है| कि मशहूर लोकगायक साहब सिंह रमोला कोरोना की चपेट मे आ चूके है I आपको बता दे यह समाचार उत्तराखंड के संस्कृति जगत से सामने आई है।
यह भी पढ़े:Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर 191 जवान भारतीय सेना में हुए शामिल…
साहब सिंह रमोला ने खुद ही अपने फेसबुक पेज से पोस्ट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकरी अपने फैन्स तक पहुंचते हुए उन्होंने लोगों से यह भी अपील करते हुए कहा कि जो जो उनके सम्पर्क में आए वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवाए। अपको बता दे कि साहब सिंह रमोला ने सोबनी’ और ‘गैल्याणी’ जैसे मशहूर गीतों को गया है I और जिसके कारण साहब सिंह रमोला लोगों के लिए बेहद लोकप्रिय हैं। उत्तराखंड के बेहतरीन गायक होने के साथ साथ उनके बहुत फैन्स भी है। उनके कोरोना पॉजिटिव होने कि ख़बर सुनकर उनके फैन्स काफी दुखी हैं|

हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here