प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के दो संदिग्ध सदस्यों को उत्तरी दिल्ली के करनाड रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्होंने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन मोगा जिले में पंजाब सरकार के कार्यालय में खालिस्तान झंडा फहराया था। पुलिस ने KZF के दो गिरफ्तार “हार्ड कोर सदस्यों” की पहचान इंद्रजीत सिंह गिल और जसपाल सिंह के रूप में की है। यह दोनो मोगा जिले के रहने वाले थे।
दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी) (स्पेशल सेल) संजीव यादव ने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, दो लोगों ने मोगा के जिला कलेक्टर के कार्यालय की छत पर खालिस्तान का झंडा फहराया था। वह दोनों सिख फॉर जस्टिस (SJF) में भी शामिल हुए थे। SJF संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में स्थित एक अलगाववादी समूह है। यह समूह खालिस्तान के रूप में भारत से पंजाब के अलगाव का समर्थन करता है।”
यह भी पढ़े: कार हादसे में 11 वर्षीय बालक मयंक की मौत, मयंक अपने पिता के साथ आगे की सीट पर बैठा था
DCP ने यह भी कहा कि “हमें शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि KZF के दो सदस्य दिल्ली का दौरा करेंगे। उन्हें उत्तरी दिल्ली के जीटी करनाल रोड से पकड़ा जा सकता है। हमने एक जाल बिछाया और उन्हें पकड़ने में कामयाब रहे। उनके पास से कोई हथियार नहीं मिले।” अब दिल्ली पुलिस ने इन दोनो SJF सदस्यों को हिरासत में लेने के लिए पंजाब में अपने समकक्षों को सतर्क कर दिया है।
हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें