भोपाल के सदर बाजार में एक पुरानी इमारत पार्किग एरिया गिरी, पार्किग में खड़ी कई गाड़ियों को हुआ नुकसान

भोपाल के सदर बाजार पार्किंग एरिया में एक पुरानी इमारत गिर गयी। यह घटना सोमवार सुबह की है। यह इमारत भोपाल में सदर बाजार के मोती महल के पास स्थित है।

0
Building collapsed in parking area in Sadar Bazar of Bhopal

भोपाल के सदर बाजार पार्किंग एरिया में एक पुरानी इमारत गिर गयी। यह घटना सोमवार सुबह की है। यह इमारत भोपाल में सदर बाजार के मोती महल के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि यह इमारत बहुत ज्यादा पुरानी थी। इमारत के ठीक सामने एक पार्किंग एरिया था। जिस समय यह इमारत की दीवाल पार्किंग क्षेत्र में गिरी उस समय वहां लगभग 18 चार पहियाँ गाड़ियां मौजूद थी। दीवाल गिरने के कारण 18 में से 11 गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े: यूपी सरकार ने अनलॉक 4 की गाइडलाइन्स जारी की, जानिए क्या क्या नए बदलाव हुए हैं

गरीमत यह रही कि हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आयी है। बताया जा रहा है कि उस पार्किंग एरिया में 24 घण्टे गाड़ियां पार्क रहती है। हादसे के तुरंत बाद ही NDRF और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। इब्राहिम नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि इमारत गिरने से कुछ देर पहले ही वह अपनी गाड़ी पार्किंग में लगाकर गया था। जब उसे हादसे की जानकारी मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचा। उसने बताया कि उसकी गाड़ी के पीछे के हिस्से पर खूब सारा मलबा गिरा था। इसके कारण गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।

हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here