गुलदार ने गौशाला में घुस कर सभी बकरियों को उतारा मौत के घाट,गांव में दहशत का माहौल

उत्तराखंड में गुलदार ने हमले लगातार बढ़ते जा रहे है गुलदार जंगल से निकलाकर बस्तियों की तरफ ज्यादा ही आने लगे है और लोगो के मवेशियों को अपना शिकार बना रहे है।

0
Guldar entered the cowshed and killed all the goats

उत्तराखंड में गुलदार ने हमले लगातार बढ़ते जा रहे है गुलदार जंगल से निकलाकर बस्तियों की तरफ ज्यादा ही आने लगे है और लोगो के मवेशियों को अपना शिकार बना रहे है। और लोगो की गौशाला में घुस कर सभी जानवरों को मार दे रहे है।कुछ महीने पहले गुलदार एक गांव में गया और वह गौशाला में घुस कर उसने सारी की सारी बकरियों को मौत के घाट उतार दिया था वही अब दूसरी ओर खबर आ रही है कि फिर से एक बार और गुलदार ने किसी दूसरे की गौशाला में हुस्कर बकरियों को फिर से अपना शिकार बनाया है.

बताया जा रहा है कि एक गांव में गुलदार ने पशुपालक की 3 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया इस समय उत्तराखंड के ज्यादातर गांव में गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे है लोगो में गुलदार का खौफ काफी हद तक बड़ गया है जिससे लोग रात होने से पहले घरो में कैद होने को मजबूर है।

यह भी पढ़े: 29-30 अगस्त की घुसपैठ के बाद, भारत और चीन के आर्मी अफसरों की लगातार दूसरे दिन मीटिंग

गुलदार ने शुक्रवार को पशुपालक की तीन बकरियों को मार दिया जिसको ले कर गांव वालो ने वनविभाग से पशुपालक को मुआवजा दिलवाने की मांग करी बताया जा रहा है कि पीड़ित का नाम भरत सिंह है उन्होंने बताया कि गुलदार गौशाला का दरवाजा तोड़कर अंदर चला गया और उसने बकरियों पर हमला कर दिया बकरियों के सोर सुनकर बरत उठ कर गौशाला में गए और शोर मचा कर वहां से गुलदार को भगा दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी गुलदार उनकी 3 बकरियों को मार चुका था भारत सिंह बकरिया पालकर घर चलाते थे इसलिए गांवलो ने वनविभाग से भरत सिंह को मुआवजा दिलवाने की मांग करी.

हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here