उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएस के 900 जवानों के पदावनत के मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त प्रमोशन के आदेश दिए हैं। माननीय योगी जी के अनुसार सरकारी संज्ञान में लाये बग़ैर ऐसी कार्यवाही से पुलिसः बल के मनोबल को प्रभावित करती है। जी हां योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महा निदेशक को आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द इन सभी जवानों के प्रमोशन को सुलभ करवाएं।यह भी पड़े:गढ़वाल के दर्शन बिष्ट ने IPL में टीम सिलेक्ट कर जीते 1 करोड़ रुपए, लॉकडाउन में छूट गई थी नौकरी…
आपको बता दें मामला यह कि PSC से पुलिस सम्मिलित हुए जवानों को प्रमोशन मांगने पर उन सभी को PSC मूल कॉडर में भेजने की बात सामने आई थी 896 पुलिस कर्मियों को डिमोट करते हुए वापस किया गया जबकि 22 आरक्षियों को ही कॉन्स्टेबल के पद पर भेजा गया।यह भी पड़े: लद्दाख पर तैनाती हुई तो भारतीय सेना के खौफ से जाते हुए रोने लगे चीनी सैनिक, देखे वीडियो
इस सारी वारदात में विभाग का तर्क था कि आर्म्स पुलिस से सिविल पुलिस में आये PSC के 890 हेड कांस्टेबल और 6 SI का प्रमोशन नियम के विरुद्ध किया गया। इसी को ध्यान में रखते हुए PSC के 1998 बैच के कॉन्स्टेबल ने उच्च न्यायलय अलाहाबाद में याचिका दर्ज करवाई थी।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par