एक अनोखी खबर उत्तराखंड से आ रहे है। जहां एक अंगूठी के चक्कर में दोस्त ने दोस्त का ही कतल कर डाला और बाद में पता चला कि अंगूठी सोने कि नहीं पीतल की है। जिसके बाद पुलिस आईं और आरोपी शक्स को गिरफ्तार कर लिया और जिस आरोपी ने अपने दोस्त का अंगुटी के चक्कर में दोस्त को मारा उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर दिया| इसको भी पड़े: उत्तराखंड में पहली बार नजर आया दिन में उड़ने वाला दुर्लभ पतंगा,जानिए इसकी खूबियां…
क्या है पूरा मामला खबर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से है आपको बता दे जिसकी हत्या करी गई उस युवक का नाम बिपिन अग्रवाल है बिपिन अग्रवाल की उम्र 36 वर्ष थी जो कि पीछे 15 सितंबर से लापता था जिसके बाद बिपिन के परिवार वालो ने उसके घुमसुदा की रिपो्ट पास के थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने बिपिन कि तलाश सुरु करी तलाश के दौरान पुलिस कश्मीरी पंडित धर्मशाला में पहुंची वहां पुलिस को एक बंद कमरे में बिपिन कि लाश मिली आपको बता दे पुलिस को बिपिन को लाश लापता होने के पूरे 21 दिन बाद मिली लाश बुरी तरह से सड़ चुकी थी लांस मिलने के बाद बिपिन के परिवार वालो को हत्या की आशंका हुई जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर खोजबीन सुरु कर दी। तफतीश के दौरान पुलिस को पता चला कि बिपिन को आखिरी बिपिन को कमल ठाकुर नाम के लड़के के साथ देखा था जो कि बिपिन का दोस्त था बयान में बिपिन के दोस्त कमल ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उसने अंगूठी के चक्कर में बिपिन की जान ली और बाद ने पता चला कि जिस अंगूठी के चक्कर ने उसने अपने दोस्त को मारा वो अंगूठी पीतल की हैं।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par