भारत और चीन के बीच टकराव जारी है दोनो देशों के इस मसले को काम करने के किए कई बार कमांडर स्थर की मीटिंग भी हो चुकी है।लेकिन मसला नाम होने की बजाए बढ़ता जा रहा है।दोनों देशों की सेनाए एक दूसरे के आमने सामने है।वहीं बताया जा रहा है कि एक बार फिर वहीं अपनी नापाक साजिशो को अंजाम देने की फिराक में है चीन ने भारत चीन सीमा पर भारी तादात में अपने सैनिक तैनात करे है।अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने खुद दी है उन्होंने कहा हैं की चीन ने करीब 60 हजार सैनिकों को भारत की सीमा पर तैनात करे है।यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान
वहीं भारत और चीन के बीच तनाव कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है एक और चीन ने भारत चीन सीमा पर 60 हजार जवानों को तैनात कर लिए वहीं भारत भी चीन को मुंहतोड़ जबाव देने में सक्षम है भारत ने भी अपनी तरफ से पूरी तायारियां कर रखी है और भारत चीन को किसी भी परिस्थिति में मुंहतोड़ जवाबी देने में सक्षम भी है।