मुम्बई शहर भारत का वो शहर जिसमें न केवल भारत की धड़कनें बसती है बल्कि इस खूबसूरती की दीवानी तमाम दुनियां हैं। जी हां दोस्तों लेकिन हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहने वालके मुम्बई शहर में एक बार फिरसे आतंकी हमले की शंका जताई जा रही है। बता दें हमले के ख़ौफ़ को देखते हुए शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि शहर में ड्रोन व मिसाइल से हमले को अंजाम दिया जा सकता है। और इसी को देखते हुए शहर में भीड़भाड़ वाले जगहों में चाक चौबन्दी बढ़ा भी दी गयी है।
दरहशल सारी जानकारी सरकार को मुम्बई खुफिया विभाग ने दिए हैं। और जानकारी के बाद अब मुम्बई में अलर्ट भी जारी पास कर दिया है।
यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान |
मुम्बई पुलिस ने शहर में किसी भी प्रकार का ड्रोन या फिर एरियल मिसाइल, रिमोट कंट्रोल खिलौने या फिर पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि डर है कि आतंकी या देश द्रोही हमले के लिये इनमें से किसी का भी सहारा लर सकते हैं और लाखों लोगों की जान खतरे में डालने का कारण बन सकते हैं।
शहर में आदेश जारी कर दिया गया है कि अगले 30 दिन के लिये किसी भी प्रकार का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट नहीं उड़ाया जाएगा। और साथ ही शहर में धारा 144 भी लागू कर दी गयी है।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par