दोस्तों प्यार अगर सच्चा हो तो तब न जाति की परवाह होती है और न ही समाज की प्यार वह चीज़ है जो न समाज को देखता है न लिंग को यह कभी भी किसी को किसी के साथ भी हो सकता है। आज कल के दौर में।दोस्तों ऐसा ही हुआ उत्तराखंड के देहरादून जिले में जहां दो युवतियों ने आपस में ही रासलीला रचा ली । समलैंगिक विवाह की आड़ में घर से निकली दो युवतियों को देहरादून में पुलिसः ने धर दबोचा।
यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान |
दरहशल दोनों युवतियां उत्तरप्रदेश के हापुड़ की हैं और यह दोनों 27 अगस्त को घर अचानक गायब हो गयी। वह भी बिना किसी को बताए। परेशानी के दौर से गुजर रहे परिवार ने तुरंत गुमसुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में करवाई। जब पुलिस ने लोकेशन ट्रैक की तो पता चला कि दोनों लड़कियां देहरादून के डोईवाला में हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और उनके परिवारजनों को सौंप दिया।
दोनों युवतियों की दोस्ती प्यार में बदल गयी दोनों ने जीवन बिताने का फैसला किया लेकिन डर था कि परिजन और समाज इनको स्वीकार नहीं करेगा। यह दोनों तुरन्त हापुड़ से देहरादून भागकर आ गयी। यहां आँकर एक लड़की ने पुरुषों की भांति हुलिया बना लिया इनका उद्देश्य करवा चौथ का व्रत मनाने का था लेकिन इससे पहले की यह होता इनकी लोकेशन ट्रैक की गई और आज सुबह हापुड़ पुलिसः देहरादून आँकर इन समलैंगिक विवाह करने वाली युवतियों को हापुड़ ले गई
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par