उत्तराखंड जिसको की देवभूमि के साथ साथ वीर भूमि के नाम से भी जाना जाता है वहीं खबर यूथफाउंडेशन से है यूथ फाउंडेशन ने इस बार कुमाऊं रेजिमेंट को 43 जवान दिए है।ये सभी 43 जवान कुमाऊं रेजिमेंट का हिस्सा बन चुके है।ये सभी युवा अपनी कड़ी मेहनत ओर लगन से अपने इस मुकाम तक पहुंचे हैं|
यहां भी पड़े: गढ़वाल राइफल के जवान की हत्या, पत्नी ने जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर करी पति की हत्या…
आपको बता दे कुमाऊं रेजिमेंट के ट्रेनिंग सेंटर रानीखेत में 26 फरवरी 2020 से लेकर 10 मार्च 2020 तक आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया गया था इस रैली में यूथ फाउंडेशन के 109 युवा शारीरिक परीक्षण में पास हुए थे और मेडिकल परीक्षण से गुजरने के बाद कुल 70 युवा लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे और जिसमें से यूथ फाउंडेशन के 43 युवाओं का चयन भारतीय सेना में हुआ है ये सभी युवा अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय सेना का हिस्सा बने है हम सभी इन युवाओं को बधाई देते है और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par