बेटे की बहू से रेप का प्रयास कर रहा था ससुर, बेटे ने विरोध किया तो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया..

खबर मुरादाबाद के हनुमान नगर की है ।जहा एक पिता ने अपने है बेटे को दो गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। पिता पर आरोप है कि वो अपने बेटे की बहू से रेप की कोशिश कर रहा था

0
Father-in-law tried to rape her son's daughter-in-law

खबर मुरादाबाद के हनुमान नगर की है ।जहा एक पिता ने अपने है बेटे को दो गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। पिता पर आरोप है कि वो अपने बेटे की बहू से रेप की कोशिश कर रहा था जिसके बाद बहू ने उसकी सिकायात अपने पति से करी जिसके बाद पति ने इस विषय ने अपने पिता से बात करी और घर पर कलेश सुरु हो गया और कलेश के चलते पिता ने अपने बेटे को गोली मार दी गोली लगने के बाद बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसके बाद बेटे को अस्पताल ले जाया गया जहां बेटे ने दम तोड़ दिया और वहां उसकी मौत हो गई।

यहां भी पड़ेगढ़वाल राइफल के जवान की हत्या, पत्नी ने जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर करी पति की हत्या…

गोली मारने वाले आरोपी पिता का नाम वीरेंद्र शर्मा है जिन्होंने अपने बेटे दुष्यंत को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।आपको बता दे दुष्यंत की पिछले ही साल दिव्य नाम कि लड़की के साथ शादी हुई थी। दुष्यंत की पत्नी दिव्या का आरोप है कि उनके ससुर ने उनके साथ रेप करने की कोशिश करी दिव्या का कहना है कि उनके ससुर उसपर बुरी नीयत रखते थे तीन दिन पहले दिव्या की सास और दिव्या की ननद एक शादी समारोह में गए हुए थे और घर पर दिव्या के दोनो देवर मौजूद थे इसी दौरान दिव्या के ससुर ने दिव्या के साथ घर पर जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश करी जिसके बाद दिव्या ने इसका विरोध किया विरोध करने पर ससुर ने दिव्या को घर से बाहर निकलने की धमकी दी जिसके बाद दिव्या ने इस मामले को सीकायत अपने पति से करी पति के विरोध करने पर आरोपी पिता  ने अपनी ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया वहीं अब पुलिस इस मामले को जांच पड़ताल कर रही है।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here