गढ़वाल राइफल भर्ती के एडमिट कार्ड हुए जारी, युवा ऐसे निकाले अपना एडमिट कार्ड…

गढ़वाल के युवाओं को काफी समय से गढ़वाल राइफल भर्ती का इंतजार था और जिन युवक का सपना था कि वो भारतीय सेना में जा कर देश की सेवा करे आखिर अब उनके सपने के पूरे होने का समय आ गया है

0
Admit card issued for Garhwal Rifle Recruitment

गढ़वाल के युवाओं को काफी समय से गढ़वाल राइफल भर्ती का इंतजार था और जिन युवक का सपना था कि वो भारतीय सेना में जा कर देश की सेवा करे आखिर अब उनके सपने के पूरे होने का समय आ गया है 20 दिसंबर 2020 से कोटद्वार में गढ़वाल राइफल की भर्ती सुरु होने जा रही है। और खुशी की बात है कि इसके एडमिट कार्ड भी जारी हो गए है युवा अब ऑनलाइन भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जा कार अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते है

20 दिसंबर से गढ़वाल राइफल की भर्ती शुरू होने जा रही है और ये भर्ती कोटद्वार के गब्बर सिंह ग्राउंड मे होगी जिन जिन युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है वे सभी युवा अब अपना अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते है क्युकी गढ़वाल राइफल भर्ती के एडमिट कार्ड आ चुके है इसलिए सभी युवा ऑनलाइन अपना एडमिट कार्ड देख सकते है और अपने जिले की भर्ती की तारीक देख सकते है जिससे आप अपनी भर्ती मारने के लिए सही समय पर ग्राउंड मे जा पाओगे इसलिए से ही युवा अपने एडमिट कार्ड में अपनी भर्ती की तारीक देख ले|

सभी भर्ती मे जाने वाले युवाओं को दैनिक सर्किल की टीम की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं भगवान बद्री विशाल की कृपा आप पर बनी रहे और आप इस भर्ती में भर्ती हो जाओ ताकि आगे आप देश सेवा कर सको|

सभी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो करिए  Dainik circle news par ताकि कोई भी सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन आपसे छूट ना पाए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here