ये साल सभी के लिए बहुत ही बुरा रहा क्युकी कॉरोना ने सभी की जिंदगी में लगाम लगा थी थी दुनियाभर में लाखों लोग इस वायरस के कारण मेरे है वहीं करोड़ों लोग इस वायरस से पीड़ित रहे। वहीं अमिताभ बच्चन ने आज एक पोस्ट शेयर करी है जिसमे उन्होंने 2021 का एक पोस्टर बनाया है और उसमें नींबू मिर्ची टांकी है ये पोस्ट सोशल मीडिया पर अब जम कर वायरल हो रही है लोग इस पोस्ट पर तरह तरह के कॉमेंट्स पास कर रहे है।
इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है की ये साल उनके लिए भी कितना बुरा रहा आपको बता दे अमिताभ बच्चन भी कोरोना संक्रमित हो चुके है हालांकि अब वे एक दम स्वास्थ्य है लेकिन साल 2020 सभी के लिए बहुत ही बुरा रहा इस साल ने सभी की जिंदगी में एक लगाम सी लगा दी थी|यहां भी पड़े: गढ़वाल राइफल के जवान की हत्या, पत्नी ने जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर करी पति की हत्या…
साल 2020 अब खत्म होने को आ रहा है।ओर अमिताभ बच्चन से लेकर आम लोग अब यही उम्मीद कर रहे है कि आने वामा साल 2021 सभी के लिए नई खुशियां लेकर आएगा|
https://www.facebook.com/449082841792177/posts/3982086641825095/?app=fbl