सेना के रिटायर्ड दो जवानों पर भालू ने किया आत्मघाती हमला, दोनो को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया..

उत्तराखंड में जंगली जानवरों का उत्पाद लगातार बड़ता जा रहा है आय दिन किसी ना किसी को जंगली जानवर अपना शिकार बना रहे है

0
The bear attacked two retired army personnel, both of them were admitted to the Military Hospital ..

उत्तराखंड में जंगली जानवरों का उत्पाद लगातार बड़ता जा रहा है आय दिन किसी ना किसी को जंगली जानवर अपना शिकार बना रहे है जंगली जानवर कभी स्कूल जाते बच्चो पर हमला कर लेते है तो कभी आंगन में से रों रहे इंसान को उठा ले जाते है

खबर उत्तराखंड के जोशीमठ से है जहा एक जंगली भालू का उत्पाद देखने को मिला है जिससे गांव के लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है। यहां रविवार देर रात के समय जंगली भालू ने यहां के दो स्थानीय लोग पर हमला कर दिया जिन दो स्थानीय लोगो पर जंगली भालू ने हमला किया वे दोनों पानी का नल ठीक करने गए थे। तभी जंगली भालू ने अचानक उनपर हमला कर दिया और दोनों को बुरी तरहे घायल कर दिया|यह भी पड़े:देवभूमि का एक ओर लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, 4 महीने बाद होना था रिटायर..

मिली जानकारी के मुताबिक विपिन कुमार पुत्र आनंद कुमार उम्र 43 वर्ष एवं कुंवर सिंह पुत्र हिम्मत सिंह उम्र 57 वर्षीय पानी का नल ठीक करने गए थे क्युकी उनके गांव में पानी नहीं आ रहा था लेकिन उनको कहां मालूम था कि जंगली भालू घात लगाए बैठा होगा जब वे दोनों पानी का नल ठीक करने गए तो घात लगाए बैठे भालू ने दोनो पर आत्मघाती हमला कर दिया और दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया उन दोनों के तालुकात सेना से बताए जा रहे है इसलिए दोनो को सेना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां दोनो की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here