Ghaziabad: लोहे की रोड से सरेआम युवक की पीट-पीटकर हत्या,लोग देखते रहे तमाशा..

इस दौरान अजय वहां मौजूद लोगों से मदद मांग रहा था , लेकिन बदमाशों के खौफ के चलते किसी ने भी अजय को बचाने या पुलिस को फोन करने की भी हिम्मत नहीं की।

0
Youth beaten to death in Ghaziabad

आजकल कल सरेआम गुंडा गर्दी के कई मामले दिन – रात सामने आते रहते है।कभी किसी के समान के लूट पाट कि ,कभी किसी को छेड़ने कि या कभी किसी को सरेआम मर देने की। ऐसी ही एक घटना आज सामने आयी है ।गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, अजय शर्मा, सोमवार को रोज की तरह अपने काम पर जाने के लिए एक ऑटो में बैठा था एक किमी दूर जाते ही आरोपी गोविद और उसके दोस्त ने ऑटो रोककर उसे बाहर निकाला। इससे पहले कि अजय स्थिति को समझ पाता, दोनों आरोपियों ने उस पर एक के बाद एक लोहे की रॉड और सरिए से वार करना शुरू कर दिया। हमले का सिससिला करीब 10 मिनट तक चलता रहा। 10 मिनट तक दोनों आरोपी अजय को मारते रहे।

इस दौरान अजय वहां मौजूद लोगों से मदद मांग रहा था , लेकिन बदमाशों के खौफ के चलते किसी ने भी अजय को बचाने या पुलिस को फोन करने की भी हिम्मत नहीं की। लेकिन, इस दौरान लोग बस वीडियो बनाते रहे।वहां मौजूद लोग चुप रहकर इस पूरे घटनाक्रम को देखते रहे।यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान

इस हमले में अजय की मौत हो गई। इस संबंध में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुख्य आरोपी गोविंद समेत दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here