उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, रोजाना सड़क हादसों में कई जाने जा रही है।और यह सिलसिला ऐसे ही बरकरार है।इसी बीच एक और सड़क हादसे की खबर सामने आयी है ।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से कुछ लोगों के साथ सड़क दुर्घटना हुई है। पिथौरागढ़ के केथल-बेरीनाग मोटर मार्ग में सड़क हादसे की खबर है। जीप बरड़ बैंड के पास अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में जा गिरी।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पांखू क्षेत्र में कुछ पूर्व सैनिकों ने आर्मी कैंटीन से सामान खरीदने के लिए जीप बुक की थी।सभी पांखू बौगाड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।वाहन में पूर्व सैनिक सवार थे और वे आर्मी कैंटीन से सामान खरीदकर घर लौट रहे थे।जीप में रवीन्द्र सिंह, नंदन कार्की, आंनद सिंह, गोकुल सिंह और गोपाल सिंह सवार थे। अचानक थल से 3 किलोमीटर दूर बरड़ बैंड के पास वाहन बेकाबू होकर सड़क से 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसा में किसी की जान नहीं गई और सभी सुरक्षित हैं लेकिन सभी लोग घायल हैं। 108 की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है।