सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हमने नए नए सितारे देखने को मिलते है जो अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी के दिलों में अपनी इक जगह बना लेते है। ऐसी ही एक वीडियो social media पर बहुत तेजी से वायरल है रही है जिसमे एक लड़का सुरीले अंदाज में ‘वक्त का यह परिंदा रुका है कहां…’ गाना गा रहा है।इस लड़के का नाम प्रवेश तिवारी है।वह प्रयागराज का रहने वाले हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो घर में बैठे हैं और उनके कान में हेड फोन्स हैं।उसकी मधुर आवाज ने सभी के दिलों दिमाग में अपनी छाप छोड़ दी है।
यह भी पड़िए:दुखद: नए साल पर शहिद हुआ घर का इकलौता चिराग, मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहीद.. |
आम जनता ही नहीं बल्कि बड़ी हस्तियां भी उसकी प्रसंशा के रही है। गाने को सुनकर आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) भी उसके फैन हो गए।आईएएस ऑफिसर ने लिखा, ‘इलाहबाद के रहने वाले प्रवेश तिवारी की शानदार आवाज को फेमस किया जाए’।45 सेकंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।
He is Parvesh Tiwari from Allahabad. Awesome voice. Lets Make him famous. pic.twitter.com/VxnHdIvUxx
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) December 30, 2020