उत्तराखंड: गांव वालों ने एकजुट होकर खुद बना डाली सड़क, सरकार को दिखाया आयना..

0
The villagers unitedly built the road themselves in Pauri Garhwal

उत्तराखंड: माधान निकाल रहे है।और कई ऐसे गांव भी है जिन्होंने अपने संकल्प और महेनात से इस काम को सफल बनाया है। आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के बारे में बता रहे है। पौड़ी गडवाल के बबेडलगांव के लोगो ने बिना सरकार की मदद लिए 1.5 किलो मीटर की रोड बना डाली है।जहां एक ओर कॉरॉना काल में सभी लोग बेरोजगार हो गए थे।

खुशखबरी: उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के लिए एक बार फिर से महिला सैन्य भर्ती रैली.. पड़िए पूरी जानकारी..

उस समय गांव में आए युवाओं ने यह काम कर दिखाया।इस काम को करने में उनकी सहायता गांव के हर एक आदमी ने की है।युवाओं ने सभी से धनराशि जमा करने का निर्णय लिया।जहां गरीबों ने 5000 रूपी देखे सहयोग किया और प्रवासियों ने 10000 से उपर की धनराशि जमा कर सहियोंग दिखाया।साथ ही सेवानृत ग्रामवासियों ने भी अपनी एक माह की पेंशन को इस काम के लिए दान कर दिया और इसे में ही युवाओं ने पांच लाख की धनराशि जमा कर उसे सड़क निर्माण में उपयोग किया।आज गांव के सभी ग्रामीणों ने यह काम कर प्रशासन को एक अच्छा जवाब दिया है।और उन्होंने सड़क जनप्रतिनधियों को आइना भी दिखा दिया है।

उत्तराखंड: सैनिक की विधवा को अपने हक के लिए 10 साल करना पड़ा इंतजार, अब जाकर मिला अपना हक…

शहीद नायब सूबेदार संजय पांडेय का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके पैतृक आवास, परिवार वालो का रों रोकर बुरा हाल…

उत्तराखंड: गढ़वाल राइफल भर्ती में आए 39708 युवाओं में से केवल 6776 युवा हुए पास, सेना ने जताई चिंता…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here