हाईवे किनारे कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ी गई महिला, घर मे छापेमारी के दौरान पुलिस ने कच्ची शराब और हजारों रुपये किये बरामद

उत्तराखंड में भी अब लोग नशे के ग्रस्त में आ रहे हैं। नशे की लत अब राज्य में काफी बढ़ गयी है, डर तो ये है कि कही यह दूसरा पंजाब न बन जाये।

0
Police found raw liquor and 79 thousand cash in woman house

उत्तराखंड में भी अब लोग नशे के ग्रस्त में आ रहे हैं। नशे की लत अब राज्य में काफी बढ़ गयी है, डर तो ये है कि कही यह दूसरा पंजाब न बन जाये। पुलिस ने नाथुपुर पाडली में एक महिला के घर से शराब और कुछ रुपये भो बरामद किए। महिला ने शराब अपने घर के अंदर एक गढ्ढे में छुपा रखे थे। पुलिस ने महिला के घर से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की और 79,300 रुपये भी बरामद किये।

महिला का नाम शशि किरण है। पुलिस की टीम ने आम्रपाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हाईवे के किनारे महिला को शराब बेचते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद पुलिस की टीम ने महिला के घर पर छापा मारा। महिला ने घर के अंदर एक गढ्ढा खोद रखा था। उस गढ्ढे में उसने 5 लीटर कच्ची शराब और 79,300 रुपये छुपा रखे थे। बताया जा रहा है कि आबकारी अधिनियम के तहत शशि किरण के ऊपर पहले भी मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार का कहना है कि शशि किरण के ऊपर जल्द ही गुंडा एक्ट की भी कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल उत्तराखंड में गरीब तबके के लोग देशी शराब पीना ज्यादा ओएसन्द करते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से शराब महंगी हो रखी है। इसी कारण इन लोगों ने कच्ची शराब का सेवन करना शुरू कर दिया है। कच्ची शराब देशी शराब से सस्ती है। यह लोग सस्ते के चक्कर मे कच्ची यानी जहरीली शराब भी पीने को तैयार हैं। कच्ची शराब बनाने वाले लोगों को इससे काफी मुनाफा होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here