उत्तराखंड: दो दिन पहले छुट्टी पर आए BSF के जवान का निधन, परिवार वालो का रों रोकर बुरा हाल..

0
Bsf javan Hawaldar khjaan chand died in uttrakhand

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में नौगांव ब्लाॅक के गुलाड़ी निवासी हवलदार की देर रात अचानक मौत हो गई जो की बीएसएफ में तैनात थे। सूत्रों के मुताबिक वो दो दिन पहले ही छुट्टी पर आए थे। उनको पैतृक घाट पर सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत समेत बड़ी संख्सा में लोग जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। बीएसएफ के हवलदार खजान चन्द इन दिनों बीकानेर राजस्थान में तैनात थे।

इसको भी पड़े:दुखद: पानी में डूबने से हुई सेना के पैरा कमांडो कैप्टन की मौत..डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी…

हवलदार खजान चन्द बुधवार को ही छुट्टी आए थे, गुरुवार रात को अचानक उनकी मृत्यु की खबर अचानक सामने आई ,जिसका कारण अभी हार्ट अटैक बताया जा रहा है। उनकी मौत के कारण उनके परिवार वालों और गांव में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार नौगांव चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद हुआ। उससे पहले सैनिक सम्मान और सशत्र सलामी दी गई।वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर चले गए। उनके परिवार में किसी ने यह भी नहीं सोचा होगा जो 2 दिन पहले छुट्टी आए वह उन्हें ही हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया।सारे गांव वासियों में भी शोक की लहर है ,भगवान उनके परिवार को हिम्मत दें।

इसको भी पड़े: उत्तराखंड: घर में घुसकर युवती के साथ तमंचे की नोक पर किया बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल जानिए पूरा मामला..

इसको भी पड़े:अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां बाप-बेटे ने अपनी दो सगी बहनों से शादी कर ली है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here