देश के लिए गोरव का पल, उत्तराखंड के फौजी बहादुर सिंह ने बांग्लादेश में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल..

0
Proud moment for the country. Fauji Bahadur Singh of Uttarakhand gave India the gold medal in Bangladesh

उत्तराखंड के हल्द्वानी से गुमदेश के रहने वाले सैनिक बहादुर सिंह धौनी ने रविवार को ढाका बांग्लादेश में हुई मैराथन में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। यह खबर उत्तराखंड के लिए काफी अच्छी है कि एक सैनिक ने ढाका में भारत को गोल्ड दिलाया है। देश की रक्षा के साथ – साथ हमरे सैनिक अपनी काबिलियत भी निखार रहे हैं।

यह मैराथन 42 किमी से भी ज़्यादा की थी जिसे दो घंटे 21 मिनट 40 सेकेंड में पूरा करने के बाद शेख मुजीब ढाका बांग्लादेश मैराथन में उत्तराखंड के बहादुर सिंह धोनी को स्वर्ण पदक मिला।यह पदक ना सिर्फ उत्तराखंडी बल्कि भारतवासी भी इस खबर से बेहद उत्साहित हैं। बांग्लादेश के सैन्य प्रमुख ने बहादुर सिंह को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

यह भी पड़िए:दुखद: बंद कमरे मे फंदे से लटकता हुआ मिला महिला सिपाही का शव..जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया…

बहादुर सिंह धौनी लोहाघाट ब्लॉक के धौनी सीलिंग के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में टू नागा रेजिमेंट के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में एएसआई पद पर तैनात हैं। बहादुर सिंह ने पहले भी बहुत से कारनामे दिखाए हैं, बल्कि इससे पहले भी बहादुर बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका,सिंगापुर, दक्षिण कोरिया में हुई मैराथन में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। बहादुर सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक केसी रामू, संस्थान, लोक देवता चौखाम बाबा और सभी क्षेत्रवासियों की सद्भावना को दिया है।

इससे पहले भी बहादुर सिंह ने 2018 में 19 नवंबर को प्रयागराज में हुई 34वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन 2 घंटे 19 मिनट 12 सेकेंड में पूरी कर प्रथम स्थान पाया था। यह हम सभी देश वासियों के लिए एक प्रेना के श्रोत हैं।चम्पावत निवासी बहादुर सिंह ने स्वर्ण पदक जीत कर पूरे उत्तराखण्ड का नाम एक बार फिर रोशन किया है।

यह भी पड़िए:सड़क हादसे में चली गई थी आंखों की रोशनी, लेकिन हार नहीं मानी और अब हल्द्वानी मे बन गई शिक्षक..

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: चुनाव का भूत इस कदर सवार की दोस्त की बीवी ली उधार,जीतने के बाद बदली नीयत और फिर दोस्त का ही करवा डाला…

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: रुद्रपुर के अस्पताल में मानसिक रोगी ने किया हंगामा,महिला कांस्टेबल की नाक की हड्डी टूटी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here