पत्नी पति के सेवा में दिन रात लगी रहती है पर पति उसी को मारता, पीटता है। और ऐसे ना जाने हर रोज ऐसे कितने कैसे आते होंगे। इसी ही एक खबर त्रिपुरा से अयी हैं जहां पति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या करके अपने बच्चों के सामने ही टुकड़े – टुकड़े कर डाले।हत्या का यह डरावना दृश्य देखकर बच्चे सहम से गए।पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या करने के बाद अपने ससुराल में ही जहर खा लिया। और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सोमवार को यह घटना त्रिपुरा के धलाई छेत्र की है। जहां फिर आस पास के लोगों ने दोनों महिला को खून से लथपथ देखा और बच्चों को जोर – जोर से रोते हुए देखा और पुलिस को जल्दी से सूचना दे दी।पुलिस ने बताया कि आरोपी पश्चिम त्रिपुरा के हपानिया के रहने वाला है।और वह दूसरे कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था।आशीष गुप्ता को कि सब डिवीजन पुलिस ऑफिसर हैं, उन्होंने कहा कि हमने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
यह भी पड़िए:दुखद: बंद कमरे मे फंदे से लटकता हुआ मिला महिला सिपाही का शव..जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया…
आरोपी के शरीर में जहर के ट्रासेस मिले है, लेकिन उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है। पुलिस अभी तक उससे पूछताछ नहीं कर पाई है इसलिए अभी तक हमले का कुछ पता नहीं चला है।अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को अगरतला के जीबीपी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसके बाद उससे कोट में पेश किया जाएगा। बच्चों को अभी फिलहाल धलाई चाइल्ड वेलफेयर को सौंप दिया गया है।
यह भी पड़िए: दामाद को दहेज में नहीं मिली बाइक तो ससुर को बनाया बंधक, और घर में लगा डाली आग..
यह भी पड़िए:उत्तराखंड में युवाओं ने लिए खुशखबरी, पटवारी सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के इतने पदो पर निकली भर्ती..