बताया जा रहा है कि पहेनिया निवासी विपिन सिंह राणा 27 वर्ष, पुत्र नरेश सिंह राणा मेरठ में सेना में ट्रेडमैन पर तैनात थे। विपिन 9 जनवरी को छुट्टी आए थे और उन्हें 24 जनवरी को अपनी ड्यूटी पर वापस जाना था।जानकारी के मुताबिक विपिन का कुआं खेड़ा गांव की एक युवती से प्रेम चल रहा था। विपिन के परिजनों का आरोप है कि युवती और उसके परिजन विपिन पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे। उनका कहना है कि वो विपिन का धमका भी रहे थे अगर वो शादी नहीं करेगा तो वो लोग उसकी नौकरी खत्म और झूठा मुकदमा करने की धमकी दे रहे थे। इस पर उनके गांव में 1 दिन पूर्व पंचायत भी हुई थी, जिसमे शादी ना करने पर युवती को 40 लाख रुपए और तीन बीघा जमीन देने की बात हुई थी और इसी के चलते विपिन काफी परेशान था।
यह भी पड़िए:देश की सबसे छोटी ऑर्गन डोनर बनी 20 महीने की धनिष्ठा, इससे 5 लोगो की जिंदगी बची..
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह वह सौच करने बाहर गया, काफी देर तक जब वो घर वापस नहीं आया तोह परिजनों ने उसकी छानबीन करना शुरू कर दिया फिर परिजनों ने देखा कि वो घर के पीछे ही आम के पेड़ पर फंदा बांधकर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों ने युवती पर करवाई की मांग को लेकर वहीं पर हंगामा खड़ा कर दिया । विपिन के पिता नरेश सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है कि वो जल्द से जल्द युवती और उसके परिजनों पे करवाई करें।वरिष्ठ उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी जांच हो रही है।
यह भी पड़िए:अगर आपका सपना भी है भारतीय सेना में भर्ती होना, तो जानिए क्या क्या रास्ते है 12वी और ग्रेजुएशन के बाद…