देहरादून – सरकारी नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए ये बहुत अच्छी खबर है कि अब राज्य और केंद्र विभाग ने भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
NHPC – अगर आपकी उम्र 18 वर्ष की है तो आप निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। एनएचपीसी लिमिटेड (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन) में ट्रेड अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं और इन पदों के उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। 10वीं पास भी इस नौकरी के लिए योग्य होंगे और इसके साथ इसमें निशुल्क आवेदन किया जा सकता है।
परीक्षा दिए बिना केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) 2021 में डिप्टी कमिश्नर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए इंटरव्यू देना होगा और इसका कोई शुल्क भी नहीं है। और इस नौकरी में 20 हजार से अधिक रुपये तक मासिक सैलरी भी मिलेगी।
UPSC – इसमें सीधे इंटरव्यू से ही चयन होगा और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कई पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर (शिपिंग), असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई अन्य पद भी शामिल हैं। इन पदों में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर ही होगा।
UPPSC – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 18 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ये राज्य सरकार की सीधी भर्ती है।
कोचिन शिपयार्ड रिक्रूटमेंट 2021 – कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड में अनेक पदों पर भर्तियां हो रही है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है। और इस पद में 77,000 तक सैलरी भी मिलेगी।
TIFR Recruitment 2021: टाटा इंस्टीट्यूट ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 10 वीं पास उम्मीदवार 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसमें चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें सैलरी 1 लाख होगी।