देश भर में टीकाकरण शुरू हो चुका है। सभी जगह निश्चित किए गए सेंटर में टीके लगाए जा रहे है । शुरुआत में यह टीके स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जा रहे है। लेकिन इसी बीच यूपी के मुरादाबाद के एक अस्पताल से खबर आ रही है। जहां वार्ड बॉय की मृत्यु हो गई है। उसे भी लगभग 24 घंटे पहले कोरोना का टीका लगाया गया था। मामला यह है कि मुरादाबाद जिला अस्पताल में एक वार्ड बॉय तैनात था जिसका नाम महिपाल सिंह था। उसकी उम्र करीब 46 वर्ष थी। महिपाल ने भी शनिवार को जिला अस्पताल केंद्र में कोरोना का टीका लगवाया था।जिसके बाद वह स्वस्थ नजर आए और उन्होंने अपनी नाइट ड्यूटी भी सही से की। लेकिन रविवार को जब वे घर लौटे तो दोपहर के बाद उन्हे सांस लेने में तकलीफ होने लगी इसके साथ साथ सीने में जकड़न भी महसूस हुई।
सेना भर्ती में 25 जिलों की बेटियों ने दिखाया अपना हुनर…
परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाई जिसके बाद उन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
परिजनों का मानना था कि टीके के रिएक्शन के कारण ही उनकी मृत्यु हुई है। लेकिन सीएमओ डॉ एमसी गर्ग नेे बताया कि अभी महिपाल की मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमर्टम के दौरान ही मृत्यु की असली वजह का पता चल सकता है। वहीं अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है। शव का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल डा. शशि भूषण, डॉ. निर्मल ओझा और डा. आरपी मिश्रा ने किया है जिसमे उनकी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।और इस बात से कई आशंकाओं पर विराम लग चुका है।