रुद्रपुर में कुछ आवारा कुत्ते एक नवजात बच्चे के भ्रूण को लेकर घूमे, इलाके में मचा हड़कंप…..

0
In rudrapur stray dogs roams around with the fetus of a newborn baby in their mouth

खून खराबे जैसी खबरें आज के समय में आम समस्या बन चुकी है। आये दिन कुछ ना कुछ दिल दहलाने वाली घटना सुनाई देती रहती है। ऐसी ही एक घटना आज दोपहर रुद्रपुर के विकास कॉलोनी के वार्ड नंबर 16 की है, जहाँ कुछ आवारा कुत्ते एक नवजात शिशु के भ्रूण को लेकर घूम रहे थे। जी हाँ, कुछ आवारा कुत्ते नवजात शिशु के भ्रूण को अपने मुँह में दबाये घूम रहे थे। अचानक जब क्षेत्र के लोगो की नजर उस भ्रूण पर पड़ी तो पूरे महौल्ले में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े: 996 पदों की पुलिस पदोन्नति भर्ती के विज्ञप्ति जारी, करें ऑनलाइन आवेदन

स्थानीय लोगो ने किसी तरह कुत्तों के मुँह से वह भ्रूण छुड़वाया। और क्षेत्र के कोतवाली में इस बात की खबर दी। पुलिस वहां मौके पर पहुंची। भ्रूण को कब्जे में कर अब जाँच पड़ताल शुरू हो चुकी है। कोतवाल चंद्र मोहन रावत ने बताया कि उन्हें यह खबर आज दोपहर को मिली। अब तक इस मामले में कुछ पता नहीं चल पाया है। हालाकिं इस मामले में छान बीन जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here