उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक में छोटा सा गांव है क्वाला के रहने वाले लाल पिछले साल देश के लिए कुर्बान हो गया था। आज इस गांव का हर शख्स गर्व करेगा क्योंकि उनके लाल को सेना मेडल से नवाजा जाएगा। अमित कुमार अणथ्वाल नौ दिसंबर 2011 को गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे। वो 4 – पैरा स्पेशल फोर्स कार्यरत थे और उनकी तैनाती कुपवाड़ा क्षेत्र में थी।
अप्रैल 2020 में केरन सेक्टर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में उनकी फोर्स ने 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन में अमित के अलावा चार अन्य अधिकारी भी शहीद हो गए थे और रात में ही अमित अणथ्वाल की शहादत की सूचना उनके परिवार वालों को मिली थी। अमित के पिता नागेंद्र प्रसाद ने उस वक्त मीडिया को बताया था कि कुछ समय पूर्व ही अमित की सगाई हुई थी। 25 अक्टूबर 2020 को उनका विवाह तय था। और वो दो बहनों के इकलौते भाई थे।
उनके दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। किसानी कर बेटे को देश सेवा के लिए भेजने वाले नागेंद्र प्रसाद ने देहरादून के भाऊवाला में भी मकान बनाया है। शहीद अमित अणथ्वाल को हमारा शत शत नमन है। उनके हुनर को हर कोई हिन्दुस्तानी याद रखेगा।