देश का एक और लाल शहीद, ढाई साल पहले हुई थी शादी..

0
Another son martyr of Uttarakhand, married two and a half years ago ..

सहारनपुर – जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में सीमा पार से की गई फायरिंग में सहारनपुर का सपूत नायक निशांत शर्मा शहीद हो गए। 18 जनवरी को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग के दौरान निशांत शर्मा घायल हो गए थे और उनका ऊधमपुर स्थित कमांड अस्तपताल में उपचार चल रहा था और वहां इलाज के दौरान रविवार सुबह निशांत ने अंतिम सांस ली।

सैनिक बोर्ड के अधिकारी मोहर सिंह की ओर से जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चनप्पा को निशांत की शहादत के बारे में जानकारी दी गई और इस सूचना के बाद निशांत के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

निशांत के शहीद होने की सूचना जब उसके घर पहुंची तो उसके घर में कोहराम मच गया। निशांत की पत्नी सोनम शर्मा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पति की मौत के सदमे से सोनम इतनी शोक में डूब गई तो उन्होंने अपना हाथ भी घायल कर लिया। फिर सोनम को कमरे से निकाला गया और एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

और वहीं निशांत की मां ममता को भी महिलाएं संभालतीं रहीं। कुछ महिलाओं ने बताया कि करीब ढाई साल पहले निशांत की शादी हुई थी। उन्हें अभी कोई बच्चा नहीं था और निशांत के भाई शुभम ने फोन पर कहा कि उसका भाई बहुत जांबाज था। उसकी तैनाती जोखिम वाले क्षेत्रों में ही होती रही। घर में मचे कोहराम के बीच पिता जोगेंद्र शर्मा कुर्सी पर चादर लपेटे गुमसुम बैठे रहे। और तो उन्होंने इतना ही बोला कि दो सपूत सेना की सेवा में लगाए थे और अब एक ही बचा है। भगवान उनके परिवारवालों को शक्ति दें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here