दुखद: पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में राजस्थान का 19 वर्षीय लाल शहीद, परिवार वालो का रों रोकर बुरा हाल….

0
दुखद: पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में राजस्थान का 19 वर्षीय लाल शहीद, परिवार वालो का रों रोकर बुरा हाल....

जम्मू – कश्मीर शुक्रवार को उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ में राजस्थान के अलवर जिले के सैदपुर गांव के 19 वर्षीय निखिल दायमा शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान उन्हें गोली लगी थी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर उनके जान नहीं बच पाई।

भारतीय सेना की थर्ड राजपूत रेजिमेंट में सिपाही पद पर तैनात निखिल के ताऊ जीत दायमा ने बताया कि सेना की ओर से शुक्रवार दोपहर फोन पर शहादत की सूचना मिली फिर शनिवार सुबह उनका पार्थिव दिल्ली लाया जाएगा जो दोपहर तक उनके गांव सैदपुर पहुंचेगा। निखिल दो दिन पूर्व ही बेस कैंप से उरी गए थे और साथ ही यह उनकी पहली पोस्टिंग थी। परिजनों के जानकारी अनुसार बताया का रहा है कि निखिल 13 जनवरी को छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटे थे और जाते वक्त सभी से खुशी से मिलकर गए थे।

निखिल की सूचना पर परिजन स्तब्ध हैं। परिवार की महिलाओं को शुक्रवार देर रात तक इसकी सूचना नहीं दी गई थी फिर गुरुवार को ही निखिल की अपने माता-पिता से बात हुई थी। उनके पिता मंजीत दायमा ड्राइवर और माता सविता गृहिणी हैं। निखिल का छोटा भाई चन्दन 11वीं कक्षा में पढ़ रहा है और दादा मुनिलाल गुर्जर सेना में सूबेदार पद से रिटायर हैं। बड़े दादा दीनदयाल दायमा कैप्टन पद से रिटायर हुए थे। पूरे घर में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here