उधम सिंह नगर – यह खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की है जहां सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में इनोवा और ऑटो में भयंकर भिड़ंत हो गई। जा रहा है कि इस टक्कर इतनी भयंकर थी की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पंतनगर के टांडा वन क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई है । बताया जा रहा है कि बरेली का रहने वाला रामनिवास पिलखुआ से नया ऑटो को लेकर हल्द्वानी में मोटर्स शोरूम पर ले जा रहा था और इसी दौरान संजय बन के पास एक इनोवा ने ऑटो को जोर से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की ऑटो में जो लोग बैठे थे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । और ऑटो का ड्राइवर और दो अन्य लोग घायल हो गए। अभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और जो लोग इस दुर्घटना में मार गए हैं उनके बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने भी आरोपी चालक को अपने हिरासत में ले लिया है।