उत्तराखंड राज्य के लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है, साथ ही उत्तराखंड राज्य ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करी है। उत्तराखंड को ई – कैबिनेट के लिए अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा जाएगा । खबर है कि इस अवॉर्ड को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ देंगे। ई – कैबिनेट की पहल में उत्तराखंड देश का सबसे पहला राज्य बना और कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड को चुना है। वर्ष 2020 स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप में राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड को इस अवार्ड के लिए चयनित किया जाएगा। ई – कैबिनेट एक शक्तिशाली उपकरण है और सरकार ई – कैबिनेट का प्रयोग अपनी निर्णय लेने की प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए करती है। ई – कैबिनेट वेब – आधारित सॉफ्टवेयर साथ ही ऑडियो – विजुअल उपकरण का उपयोग में आते है। इसमें मंत्री दूरस्थ रूप से वेब जरिए बिना शारीरिक उपस्थिति के भाग ले सकते हैं।
12 फरवरी को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में उत्तराखंड के गोपन विभाग के अधिकारी यह अवार्ड प्राप्त करेंगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवार्ड को देंगे। सीआईएस गवर्नेंस में नॉन प्रॉफिट सोसायटी विभिन्न श्रेणियों में बेहतर कार्य के लिए अवार्ड देती है।
राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अधिकारियों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी है और और खुशी जाहिर की है।
उत्तराखंड में ई-ऑफिस, ई-कैबिनेट, ई-डिस्ट्रिक्ट महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है ।मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने भी सबको बधाई दी है। उत्तराखंड राज्य में ई-कैबिनेट के जरिए ई-ऑफिस, सीएम हेल्पलाइन और ई-डिस्ट्रिक्ट साथ ही महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की गई हैं।