उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है कि उत्तराखंड राज्य में आईएएस अधिकारियों की बंपर तबादले की गई है। बताया जा रहा है कि जिला पौड़ी और नैनीताल को नए जिलाधिकारी मिले हैं। आईएएस सविन बंसल को नैनीताल जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, उनको अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस विजय कुमार को पौड़ी गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई है और चंपावत का जिलाधिकारी आईएएस विनीत तोमर को बनाया गया । आईएएस सुरेंद्र नारायण को चंपावत से मुक्त कर अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी है।आईएएस अनुराधा पाल को पिथोरागढ मुख्य विकास अधिकारी के नियुक्त किया गया है।
आईएएस सौरभ को मुख्य विकास अधिकारी देव नगरी हरिद्वार में नियुक्त किया गया है और साथ ही आनंद स्वरूप आईएएस को अपर सचिव सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी से मुक्त कर पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है।