उत्तरई आपदा का केहर अभी भी दिख रहा है हर रोज लगातर आईटीबीपी और एसडीआरएफ के जवानों के द्वारा लोगों को निकाला जा रहा है। आईटीबीपी और एसडीआरएफ के जवान लगातार मेहनत कर लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक 167 लोगों की तलाश जारी है और अब तक की ताजा अपडेट ये है कि 37 लोगों को इस आपदा में लाश बरामद हुई है, एक सुरंग में 25 से 35 लोगों की फसे जाने की खबर है और उन सबको बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। एक बड़ी खबर ये भी सामने आ रही है कि इस आपदा में 184 पशुओं की मौत भी हो चुकी है।
आपको बताते चले की इस आपदा में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट भी बुरी तरह टूट गया है । आगे की अपडेट हम आपको देते रहेंगे।