हल्द्वानी – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचकर उन्होंने महिलाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना शुरू करने की बात कही है, साथ ही उन्होंने 26.18 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करके उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया और राज्य की आधी आबादी महिलाओं के लिए पति की पैतृक संपत्ति पर खातेदार बनाए जाने के निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय बताया है और इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण योजना शुरू करने की बात कही है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना चलाने जा रही है जिसमे घास काटने वाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी और आने वाले बजट में भी इस योजना को लेके प्रावधान रखा जाएगा और इसके साथ ही यह योजना पहाड़ की महिलाओं के जीवन को बदलने में कारगर साबित होगी।
यह भी पड़े:युवती को बदनाम करने के लिए एक व्यक्ति ने उसकी वीडियो…
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने बताया कि पहाड़ में महिलाएं घास काटने के लिए जंगलों में नदियों को पार कर कठिन इलाकों में रोजाना 3-4 घंटे बर्बाद कर सर में घास की गठरी लेकर आती है। लेकिन अब राज्य सरकार अब मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना चलाने जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अक्सर महिला जंगल में घास काटने को जाती है लेकिन दुर्घटना का शिकार हो जाती है कभी गुलदार के शिकार होने की लगातार सामने आती रहती हैं। लेकिन जब खास महिलाओं को घर में ही उपलब्ध हो जाएगा तो उन्हें कभी जंगल जाने की आवश्यकता नहीं होगी इसलिए मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की शुरुआत की जाएगी। ये काफी एक लाभदायक योजना प्रदेश सरकार चलाने जा रही हैं।