हम सब को पता है कि बेटी अपने पापा की लाड़लीहोती वो वो दोनों के दूसरे के साथ एक अच्छे दोस्त की तरह रहते हैं, लेकिन आज ऐसी खबर आई है कि को आपको भी हैरान कर देगी। जानकारी के अनुसार, मामला यह है कि बेटियां पिता के डर से जंगल में रात गुजारने को मजबूर हो गई। जब यह खबर पुलिस को पता चली तो, पुलिस भी हैरान ही गई। बेटियों ने बताया कि पिता के डर से उन्होंने जंगल में रात बिताई।
आपको बता दें कि ये मामला है कालाढूंगी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र का है, जहां पिता ने पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार कर दिया।मल्ला अमगढी़ निवासी एक युवती ने अपने पिता पर मारपीट और यौन शोषण का आरोप लगाया है और पूरा मामला मल्ला अमगढी़ का है, जहां एक लड़की ने अपने पिता पर यौन शोषण और अन्य बहनों के मारपीट करने का आरोप लगाया है।
अमिता लोहनी जो कि महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष है वो अपने साथ उन लड़कियों को लेकर कालाढूंगी थाने पहुंची और जहां सभी बहनों ने अपने पिता पर मारपीट और यौन शोषण करने की बात को स्वीकार किया और वहीं घर वापस जाने के लिए मना कर दिया। ये मामला राजस्व का होने के कारण पुलिस ने लिखित कार्रवाई नहीं की और इस मामले की जानकारी संबंधित पटवारी को भेज दी। और उन पांचों बहनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। आगे की करवाई अब पटवारी करेंगे।