आर्मी जवान के महिला ASI की करी बीच सड़क पर जमकर पिटाई, वजह जाकर चोंक जाएंगे आप…

0
In-bihar-Indian -army-jawan-beat-asi-on-the-road

बिहार – बिहार के भागलपुर में एक चौकाने वाली खबर सामने आई हैं की एक मामूली से विवाद पर सेना के जवान ने महिला ASI के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद महिला पुलिस कर्मियों ने अपनी सीनियर को पिटते हुए देख जवान की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने महिला ASI के साथ मारपीट करने वाले आर्मी जवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अब आपको पूरी खबर बताते हैं, मोहम्मद निसार भागलपुर शहर के कहलगांव निवासी मोटर साइकिल पर बैठकर स्थानीय रेलवे स्टेशन की ओरजा रहा था,जहां जाम लगा हुआ था जिसके कारण वो ट्राफिक में फंस गया और वो बिना हेलमेट और गाड़ी चलाते वक्त फोन पर लगा हुआ था तो महिला एएसआई ने उसे रोका तो आर्मी जवान ने बिना कुछ कहे महिला को थप्पड़ लगा दिया और उसके बाद जब उसने महिला को थप्पड़ मारा तो महिला एएसआई ने भी उसे जमकर पिटाई कर दी।

महिला का नाम नीति कुमारी बताया जा रहा है और उसके बाद महिला दरोगा ने अपने पिटाई की सूचना थाना के अधिकारियों को दे दी। उसके बाद सूचना मिलने के बाद कई पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुँच गए।वहां पहुंचकर पुलिस अधिकारी ने जाते ही आर्मी जवान की पिटाई शुरू कर दी और उसके बाद पुलिसकर्मी जवान को थाने ले गए। पुलिस आगे की करवाई कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here