विजय हजारे ट्रॉफी – उत्तराखंड ने लगाई जीत की हैट्रिक ….अरुणाचल प्रदेश को आठ विकेट से हराया….

0
Uttrakhand-win-vijay-hajare -trophy-get-three-times-hat-trick

उत्तराखंड के लिए एक खुशखबरी है की गुरुवार को उत्तराखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए जीत की हैट्रिक लगा दी। उत्तराखंड टीम ने अरुणाचल प्रदेश को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। कप्तान कुणाल चंदेला और कमल कन्याल ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई और ये जीत अपने हासिल कर दी। और आपको बता दें की तीनों मुकाबलों में अब तक उत्तराखंड जीत के साथ पहले स्थान पर है।

ये मुकाबला चेन्नई में हुआ था और चेन्नई के वीबी नेस्ट मैदान में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और न50 ओवर में 225 रन बनाकर, छह विकेट खोए ।नजीब सैयद ने 54, कमशा यांगफो ने 58, डोरिया ने 44 और राहुल दलाल ने 36 रन बनाए। आपको बता दें की उत्तराखंड के एएम फल्लाह ने 10 ओवर में 53 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके साथ ही अंकित इकबाल अब्दुल्ला, मयंक मिश्रा और दीक्षांशु नेगी ने एक एक विकेट लिए।

और उसके बाद उत्तराखंड की टीम ने 24.3 ओवर में ही दो विकेट के खोकर 226 रन बनाकर आठ विकेट से ये मुकाबला जीत लिया।

शुरुआत में जय ने अच्छी साजेदारी कर 46 रन बने और उसके बाद कप्तान कुणाल चंदेला 51 गेंदों में नाबाद 78, कमल ने भी 59 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और दीक्षांशु नेगी ने भी 17 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here