नैनीताल झील से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, भाई को वीडियो कॉल करके बताया “मैं आत्महत्या कर रहा हूँ”….

0
Young moradabad man commits suicide by jumping into nainital lake due to depression

भारत में डिप्रेशन बेहद आम बात हो गयी है। डिप्रेशन से हर साल देश में कई लोग आत्महत्या जैसे कठौर कदम उठा देते हैं। ऐसे ही एक खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सामने आई है। यहाँ एक युवक ने नैनी झील में कूदकर लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का निवासी था। युवक का नाम मोहम्मद उमर है और वह नैनीताल घूमने आया था। आत्महत्या करने से पहले उमर ने अपने भाई को वीडियो कॉल कर बताया था कि वह झील से कूदकर आत्महत्या करने जा रहा है। उमर के भाई आमिर का कहना है कि घर में किसी परिजन की मृत्यु होने के कारण उमर डिप्रेशन में चला गया था।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को उमर ने अपने घरवालों को बताया कि वह नैनीताल घूमने जा रहा है। उसी रात करीब 9 बजकर 15 मिनट में उमर ने अपने भाई आमिर को वीडियो कॉल की। उसने कहा कि वह अब जीना नहीं चाहता है। यह कहकर उमर ने फ़ोन काट दिया और वह नैनी झील में कूद गया। उसके तुरंत बाद आमिर अपने परिजनों को लेकर मुरादाबाद से रात करीब 12:30 बजे नैनीताल पहुंचा। नैनीताल पहुंचते ही उन्हीने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसआई दीपक बिष्ट अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तुरंत नैनी झील के किनारे पहुंचे। लेकिन अंधेरा होने के कारण उन्हें कुछ पता नहीं चल पाया। शुक्रवार सुबह पुलिस ने उमर की खोजबीन शुरू की। दर्शन पार्क के समीप पुलिस को उमर का शव बरामद हुआ। फिल्हाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here