पिथौरागढ़ की पूजा करेंगी उत्तराखंड के पहले महिला कमांडो दस्ते को लीड … जानिए आगे…

0
Pithoragarh -pooja-will-lead -the-first-women-commando-force-of-uttrakhand

पिथौरागढ – एक अच्छी खबर सामने आई है की पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट की एसआई पूजा रानी उत्तराखंड के पहले महिला पुलिस कमांडो दस्ते को लीड करेंगी। आपको पता ही होगा की बुधवार को ही उत्तराखंड पुलिस में यह कमांडो दस्ता शामिल हुआ है जिन्होंने शिफुजी से ट्रेनिंग ली है। आपको बता दें की पूजा ने अपने प्रशिक्षण के दौरान अपना हुनर दिखाकर यह सम्मान मुख्यमंत्री के हाथों प्राप्त किया ।

देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एसआई पूजा को मेडल देकर देकर सम्मानित किया। उत्तराखंड से कुल 22 महिला जवानों को 12 दिन का कठिन प्रशिक्षण देकर इस दस्ते में शामिल किया है।नागरिक पुलिस की ओर से पूजा रानी कमांडो दस्ते में शामिल हुई। आपको बता दें की प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पूजा रानी को प्रदेश के पहले महिला पुलिस कमांडो दस्ते को लीड करने के लिए चुना गया। यह उनके लिए भी और बाकी पुलिसकर्मियों के लिए भी काफी खुशी की बात है। इसके साथ ही जिला पिथौरागढ़ में भी काफी खुशी की लहर है।

और यही नहीं बल्कि आरएस रौतेला पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि पूजा के कंधे पर यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। साथ ही पूजा को मेडल से सम्मानित करना यह जिले की पुलिस के लिए भी बड़ी उपलब्धि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here