उत्तराखंड- युवती से वीडियो कॉल करना युवक को भारी पढ़ गया, ब्लैकमेल करके लिए इतने पैसे….जानिए आगे….

0
Boy -had-to-video-call-with-one-lady-and-now-she-blackmailing-the-boy

देहरादून से एक मामला सामने आया है की हाथी बड़कला क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को एक युवती से वीडियो कॉल पर बात करना बहुत महंगा पढ़ गया। और ये ही नही युवती ने फोन कर युवक को ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया। आपको बता दें की अब तक युवती ने युवक से ₹90000 रुपए ब्लैकमेलिंग कर लिए हैं, जिसके बाद युवक परेशान होकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा है।

खबर है की साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई गई शिकायत में हाथी बड़कला निवासी एक युवक ने बताया की उसने 30 दिसंबर 2020 को उसके मोबाइल पर एक युवती ने वीडियो कॉल की जिसने अपना नाम निकिता बताया और उसके अगले दिन 31 दिसंबर को ही युवती ने युवक को मैसेज करके कहा कि उसने उसका वीडियो कॉल का वीडियो बनाया है, और अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह इस वीडियो को यूट्यूब में अपलोड कर देगी इस पर युवक डर गया और दर के मारे उसने युवती के बताए खाते में पैसे डाल दिए।

इसके कुछ दिन बाद ही युवक के मोबाइल पर एक बार फिर से फोन आया लेकिन इस बार एक लड़का था जिसने अपने आप को क्राइम ब्रांच दिल्ली का अधिकारी बताया। उसके बाद उसने कहा की उसका वीडियो अब अपलोड होने वाला है और उसने फिर एक दूसरे व्यक्ति का नंबर उसे दिया और उस नंबर पर बात करने को कहा। जब युवक ने उस नंबर पर बात करी तो फिर से उस युवक ने उसे धमकी दी और पैसा मांगने लगा तो उसके बाद युवक ने पुलिस को मदद ली है और साइबर क्राइम सेल इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इसलिए आप भी किसी अंजाम कॉल से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here