हल्द्वानी – अक्सर हम किसी चीज को पाने की जिद कर बैठते हैं तो कभी – कभी मार खा जाते हैं। इसी ही एक खबर हल्द्वानी से आई है जहां एक युवक ने मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ने से अपनी जान गवां दी। यह मामला जिले के एक छोटे से गांव का है, जहां पर कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक ने मधुमक्खियों के छत्ते को तोड़ने के लिए प्लान बनाया। अब आपको बताते हैं की उनका प्लान था और केसे वो इस प्लान में असफल हो गए जिस वजह से उसे अपने जान गवानी पड़ी।
खबर है की जिला नैनीताल के गांव पटरानी मालधनचौड़ का रहने वाला मात्र 17 वर्षीय नरेश पुत्र भवानी राम अपने गांव के दोस्तों के साथ जंगल में गया था इसी बीच उसे मधुमक्खियों का एक छत्ता दिखाई दे दिया जो कि एक पेड़ के ऊपर था। बता जा रहा है की युवक के मन में छत्ता तोड़ने का एक आइडिया आया, और उसने अपने दोस्तों के साथ पेड़ के नीचे आग लगा दी उसके बाद युवक पेड़ पर चढ़ गया।फिर यू हुआ की मधुमक्खियों ने अपने घर पर हमला देख नरेश और उसके दोस्तों पर ही आक्रमण कर दिया। और फिर अफरा तफरी में नरेश पेड़ से नीचे लगाई गई आग में गिर गया। नरेश बेहद ज़ख्मी हो गया था उसे किसी तरह अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां हॉस्पिटल ले जाने में काफी देर हो गई थी, और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली के एसआई हरेंद्र नेगी ने जानकारी दी है कि अस्पताल लाने पर डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।